रातें बरस गओ पानी, की काय राजा तुमने न जानी
अटा जो भींजे अटारी भींजि -२
भींजि है अरे धुतिया पुरानी, की काय राजा तुमने न जानी
रातें बरस गओ पानी, की काय राजा तुमने न जानी
बाग जो भींजे बग़ीचा भी भींजे-२
मालन अरे मालन फिरे उतरनी, की काय राजा तुमने न जानी
रातें बरस गओ पानी, की काय राजा तुमने न जानी
कुआँ भी भर गए तालाब सोई भर गए-२
कहारन अरे कहारन फिर बौरानी, की काय राजा तुमने न जानी
रातें बरस गओ पानी, की काय राजा तुमने न जानी
गैयाँ भींजि बछिया भींजि-२
नदियों में अरे नदियों में बढ़ गाओ पानी, की काय राजा तुमने न जानी
रातें बरस गओ पानी, की काय राजा तुमने न जानी
नदिये भर गयी नरवा भर गए -२
गेलों की अरे गेलों की बन गई सानी, की काय राजा तुमने न जानी
रातें बरस गओ पानी, की काय राजा तुमने न जानी
रातें बरस गओ पानी, की काय राजा तुमने न जानी